Thursday 26 February 2015

पासपोर्ट के लिए जरूरी होगा ‘आधार’!

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार जारी करने के लिए ‘आधार’ को अनिवार्य बनाने की योजना बना रही है और वह आवेदक की आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच करने के लिए एक प्रणाली विकसित करने की प्रक्रिया में है।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि गृह एवं विदेश मंत्रालयों के बीच एक बैठक में इस मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया।
 
विदेश मंत्रालय इस योजना को लागू करने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के साथ काम कर रहा है और इस महीने के अंत तक यह प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है।
 
नई प्रक्रिया के तहत, अगर आवेदक के पास कार्ड नहीं है तो उसे आधार नामांकन संख्या पेश करनी होगी। (भाषा)